Friday, December 4, 2009

क्रिकेटर ब्रायन लारा मुसलमान हो गए


पिछले कुछ माह से इंटरनेट पर यह मुद्दा जोर पकड़े हुए है। सवालों पर सवाल पूछे जा रहे हैं कि क्या वास्तव में वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर ब्रायन लारा मुसलमान हो गए हैं




खबर यह है कि पाकिस्तानी क्रिकेटर सईद अनवर और पाकिस्तान के पूर्व पॉप स्टार जूनेद जमशेद के हाथों ब्रायन लारा ने इस्लाम कबूल कर लिया है।



और जानने के लिए यहां क्लिक करें

14 comments:

  1. आप स्थिति स्पष्ट कर दें तो बेहतर होगा.......

    ReplyDelete
  2. सुब्‍हान अल्‍लाह,अल्‍लाह तेरी शान निराली, दुनिया का हर चौथा इन्‍सान मुसलमान ऐसे ही तो हो गए, जितनी बडी खबर आपने उतनी ही छोटी करदी, वेसे भाई लोगों को विश्‍वास होगया किसी ने ऐतराज न क्‍या, क्‍यूँकि यह सुनते ही रहते हैं वह मुसलमान होगया वह होगया, खेर इन्‍हें न हो हमें आपसे मजीद तफसील का इन्‍तजार रहेगा जैसे के नाम क्‍या रखा?

    ReplyDelete
  3. भैया खबर सच्‍ची की झूठी इससे मेरी कतई रूची नहीं परन्‍तु कभी लारा खान कभी अवध आऐं तो हमें खबर कीजिए, हमारी बडी इच्‍छा है एक लारा दूसरे अवध को देखने की

    अवधिया चाचा
    जो कभी अवध न गया

    ReplyDelete
  4. लारा तुम्‍हारी तरफ चला गया तो क्‍या हुआ, हमारे पास सचिन है, जिसपर हमें गर्व है

    ReplyDelete
  5. assalam alaikum, खबर अच्छी है लेकिन्न ऐसी ख़बरें अब आम हो गयी हैं.गायक जैक्सन का भी सूना लेकिन फिर सारी खबर रुक गयी.ईमान पर लोग कायम रहे अल्लाह करे हम सब वरना धर्मेद्र और राज्बबर भी मुसलमान हैं.और हाँ हमने आपका लिंक दिया है गर दीन-दुया का लिंक आप भी दें तो नवाजिश हो गी

    ReplyDelete
  6. KYO DUSRO KO SATA RAHE RAHO? AAG LAG JAAYEGI ,BUDDHIJIVIO KE

    ReplyDelete
  7. अच्छी सूचना दी है आपने। धन्यवाद

    ReplyDelete
  8. अल्लाह जिसे चाहता है हिदायत देता है और वही है जो सारे जहाँ का मालिक है...

    ब्रायन लारा को अल्लाह ने सही रास्ते की तौफीक़ अता फ़रमाई, यह बहुत ही अच्छी खबर है. और पश्चिम और दुश्मनाने इस्लाम के मुहं पर ग्लोबली एक ज़ोरदार तमाचा भी है...

    सलीम खान
    संयोजक
    हमारी अन्‍जुमन
    विश्व का प्रथम एवम् एकमात्र हिंदी में इस्लाम-धर्म का सामुदायिक चिट्ठा

    ReplyDelete
  9. अल्लाह जिसे चाहता है हिदायत देता है और वही है जो सारे जहाँ का मालिक है...

    ब्रायन लारा को अल्लाह ने सही रास्ते की तौफीक़ अता फ़रमाई, यह बहुत ही अच्छी खबर है. और पश्चिम और दुश्मनाने इस्लाम के मुहं पर ग्लोबली एक ज़ोरदार तमाचा भी है...

    सलीम खान
    संयोजक
    हमारी अन्‍जुमन
    विश्व का प्रथम एवम् एकमात्र हिंदी में इस्लाम-धर्म का सामुदायिक चिट्ठा

    ReplyDelete
  10. A very good news,May Allah bless him.

    ReplyDelete
  11. यार एक बात बताओ.. हर मुसलमान अपने धर्म को लेकर इतना असुरक्षित क्यों है... अगर आपको अपने धर्म पर पूरा भरोसा है.. तो इत्मिनान रखिये किसी के कुछ कहने से या दुनिया के बाकी धर्मो के रहने से इस्लाम पर कोई आंच नहीं आएगी. इस्लाम हमेशा अपने वजूद को लेकर चिंतित क्यों रहता है, जिन देशो में मुसलमान अल्पसंख्यक नहीं है उन देशो के मुसलमान दसरे देश के मुसलमानों को लेकर चिंता करते है. मेरा आप से एक निहायत ही वाजिब सा गुजारिश है, पूरी शिद्दत से अपने धर्म का पालन करो और ये चिंता छोड़ दो की इसके अस्तित्व को खतरा है, अगर इसकी बुनियाद मजबूत है तो ये रहेगा और बढेगा और मजबूत नहीं है तो इसके रहने या ना रहने से कोई फरक भी नहीं पड़ेगा.

    ReplyDelete