Friday, October 23, 2009

अल्लाह आकाश से पानी बरसाता है तो धरती हरी भरी हो जाती है कुरान

क्या तुमने देखा नहीं की अल्लाह आकाश से पानी बरसाता है तो धरती हरी भरी हो जाती है कुरान ऐसे ही और फोटो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

4 comments:

  1. अल्लाह की रहमत जिसपर भी नाजिल हो वह धन्य है

    ReplyDelete
  2. बेशक, कुरआन में ऐसी हजारों मिसालें हैं उनके लिये जो समझना चाहें,

    ReplyDelete
  3. बेशक पानी अल्लाह की बहुत बड़ी निशानियों में से एक है ,
    जिसे इंसान पैदा नहीं कर सकता ।
    A.U.SIDDIQUI

    ReplyDelete
  4. जब एक अल्लाह ही पानी बरसाता है तो उसे हम क्यों भूले हुए हैं। यह तो उसके वजूद की निशानी है।

    ReplyDelete